आज़मगढ़
आजमगढ़ के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मन्दिरों में कोरोना ने अपना असर दिखाया मन्दिरों में भीड़ ना के बराबर दिखी।
अम्बारी के ससना मन्दिर पर रोज की तरह सामान्य स्थिती रही।
अम्बारी शाहगंज रोड पर स्थिति प्रगट शिवलिंग शिव के मन्दिर पर सामान्यतः कोई विषेश भीड़ नहीं थी, चूंकी आज सोमवार था तो व्रती महिलायें शारीरिक दूरी बनाकर अपना पूजा पाठ कीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में शारीरिक दूरी बनाये रखने का कोई असर नहीं था।
वर्षा ॠितु की पहली बारिष के बाद ग्रामीण महीलाओं के द्वारा डीह बाबा काली माता के स्थान पर जाकर पकवान बनाकर पूजा करने की प्रथा है ऐसे में ग्रामीण महिलायें लाकडाउन में मन्दिर के लिये छूट ना मिलने पर भी हर मंगलवार को समूह में पूजा करती हैं।
जगह जगह मस्जिदों में भी शारीरिक दूरी बनाकर ही नमाज अदा की गयी।
केमास न्यूज़ से निशांत गौतम की रिपोर्ट