महाबोधि महाविहार मुक्ति आन्दोलन के समर्थन के लिए बुध्दांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान ने किया बैठक

0
51

 

 

सुल्तानपुर

बोधगया में महाबोधि महाविहार मुक्ति आन्दोलन को समर्थन देने के लिए आज दिनांक 4/8/25 को बुध्दांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रताप पुर देव नगर अखंड नगर सुल्तानपुर के पदाधिकारियों ने महान हुबराज मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में एक बैठक किया। बैठक में महाबोधि महाविहार को मुक्त कराने के लिए अखंड नगर सुल्तानपुर में आन्दोलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। जिसमें क्षेत्र के समस्त बुद्धिस्ट संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलने व जनता को जागरूक कर शांन्ति पूर्ण आन्दोलन के लिए तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में बुध्दांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रताप पुर देव नगर अखंड नगर सुल्तानपुर के अध्यक्ष माननीय निर्मल बौद्ध, उपाध्यक्ष अच्छे लाल मौर्य, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, संगठन मंत्री विजय भान व भगवान दीन यादव,आडीटर राम नायक, लेखाकार राम नयन, वरिष्ठ सलाहकार प्रहलाद बौद्ध, वरिष्ठ सदस्य हीरा लाल बौद्ध, महेंद्र कुमार गौतम आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − 10 =