मौहारी (आजमगढ़) तहसील क्षेत्र लालगंज के अंतर्गत मोहॉरी गांव में सार्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई जिसमें तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई इसकी सूचना ग्राम प्रधान दीगई और फायर बीग्रेड को , दी गई गांव के लोगों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गेहूं की फसल तीन बीघा जलकर राख हो गई थी मौहारी ग्राम निवासी वीरेंद्र कनौजिया पुत्र जंग बहादुर राम जतन सरोज पुत्र धीरजू सरोज ग्राम मौहारी दिनेश गौड़ ग्राम जमुआवा के गेहूं के खेत में सार्ट, सर्किट के कारण आग लग गई कुछ लोग गांव के जब गेहूं के खेत में , आज की लपेट को देख ग्रामीण बाल्टी लेकर मौके पर पहुंच गए ग्रामीण के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया पीड़ित ने बताया कि हल्का लेखपाल को जानकारी दी गई पीड़ित ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई मौके पर हल्का क्षेत्र के पुलिस भी पहुंच गई
पत्रकार गोसाई की बाजार