दोस्तपुर/कादीपुर अखंड नगर रोड पर मुङिला बाजार के समीप मलिकपुर गेट माइनर के पास हुआ हादसा। बोलोरो पिकअप स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में स्टेरिंग फेल होने के कारण टकराया 33000 वोल्टेज के खंबे में ,जिससे टूटा खंबा हताहत की कोई खबर नहीं गाड़ी नंबर up 44 BT1673 जानकारी सूत्रों के अनुसार सूत्रों की माने तो किसी भी बच्चे व ड्राइवर या अन्य किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी लोग बाल बाल बच गए। लेकिन कहीं ना कहीं यह लापरवाही को दर्शाता है।चाहे वह ड्राइवर हो या गाड़ी के हालात ठीक ना हो
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In