अज्ञात चोरों ने किसानो की ट्यूबल के डिलीवरी पाईप सहित कई समान किया पार

0
206

जैतपुर/अंबेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पक्खनपुर में सिंचाई के लिए खेत में लगे ट्यूबेल की डिलीवरी पाईप एल बो को अज्ञात चोरों ने बीते बुधवार की रात में उठा ले गए। पीड़ित किसान मनोज शुक्ला पुत्र हरिवंश शुक्ला ने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए लगे ट्यूबल की डिलीवरी पाईप सहित अन्य सामान उठा ले गए दूसरे दिन एक फ़रवरी 2024 को सुबह क़रीब 11:30 जब जानकारी हुई तो देखा कि ट्यूबेल के समान गायब है। बगल खेत में लगे दीपक शुक्ला पुत्र कृष्ण कांत शुक्ला ने भी बताया कि मेरा भी ट्यूबल का सारा सामान गायब है तथा वहीं कुछ दूरी पर लगे सोनू शुक्ला पुत्र लाल मणि शुक्ला का ट्यूबल को चोर नहीं ले जा पाए लेकिन ट्यूबल के फाउंडेशन को तोड़ दिया गया है। उनकी माता ने बताया कि मेरा सिर्फ छतीग्रस्त हुआ है ले जा नहीं पाए हैं। दीपक शुक्ला ने बताया कि इसकी सूचना थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से दिया गया है। सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस ने मौके का मायना कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 9 =