चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल आवर्ड से सम्मानित किए गये साहित्यकार रामकेश यादव

0
4

सरायमीर आजमगढ़
प्रसिद्धि वरिष्ठ लेखक गीतकार पत्रकार रॉयल्टी प्राप्त कवि रामकेश एम यादव को राजस्थान स्थित संगम अकादमी कोटा के संस्थापक और सी, ई, आई, ओम प्रकाश लवलंशी ने साहित्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय सराहनीय कार्य के लिए चंदशेखर आजाद मेमोरियल आवर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। श्री रामकेश यादव जनपद आजमगढ़ तेजपुर ब्लाक मार्टिनगंज के निवाशी है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रामकेश यादव गद्य पद्य दोनों विधाओं पर सम्मान अधिकार है।
महानगर पालिका मुंबई में शिक्षक पद से सेवानिवृति होकर श्री रामकेश यादव सम्मानित साहित्य तथा समाजिक सराकारों से जुड़कर समाज को नया आयाम दे रहे है। गौरतलब हैं कि दीनदयाल पुरस्कार सहित 423 पुरुस्कारों व सम्मान पत्र तथा 1700 लेखो पत्र लेखों के अलावा 26 पुस्तके लिख चुके श्री रामकेश यादव को उपलब्धियां पर लेखक पत्रकार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई दिया।

महादेव यादव संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + 15 =