आजमगढ़/गंभीरपुर थाना क्षेत्र खुन्ननपुर भरसारी में सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ कर लौट रही कक्षा नौ की छात्रा के साथ एक युवक ने हाथ पकड़ कर छेड़खानी की। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने बगल से गुजरी नहर में ढकेल दिया। किसी तरह नहर के पानी में तैर कर छात्रा ने अपनी जान बचाई। वहीं दो समुदायों के बीच का मामला होने से हड़कंप मच गया है। मेहनगर पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र खुन्ननपुर भरसारी की रहने वाली किशोरी मेंहनगर थाना क्षेत्र के अपने मामा के यहां रह कर पढ़ाई करती है। रोज की भांति सोमवार सुबह वह सहेलियों के साथ कोचिंग गई थी। वापस लौटते समय रसूलपुर मोड़ के पास खुंदनपुर गांव निवासी नदीम पुत्र मुफीद ने उसका हाथ पकड़ लिया।
किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसने बगल से गुजरी नहर में धक्का दे दिया। नदीम के इस हरकत को आसपास मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो उसे दौड़ा लिया। इस बीच नहर के पानी में बहते हुए छात्रा कुछ दूर तक चली गई और किसी तरह तैर कर खुद को बचाया। वहीं लोगों के दौड़ाने पर आरोपी युवक एक व्यक्ति के घर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। किसी ने दूरभाष द्वारा मेंहनगर थाना प्रभारी पंकज पांडेय को बताया तुरंत एसएचओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है वहीं छात्रा के मामा सुरेंद्र सरोज की तहरीर पर 354 ,323,504,506, पास्को एक्ट एससी एसटी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जबकि घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ था मौके पर तुरंत मेहनगर एसएचओ पहुंचे गिरफ्तार कर थाने ले आए इधर, मामला दो समुदायों का होने के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा में है।
घनश्याम कुमार की एक रिपोर्ट