दोस्तो ने दारू पिलाकर चाकू से किया हमला भागकर जान बचाया

0
123

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के मदार दाड़ गाँव के विवेक कुमार यादव पुत्र महेंद्र यादव को शाम को एक दोस्त बनकर फोन किया और रोड पर बुलाया वहाँ पहुचने पर एक गाँव का और एक बाहरी व्यक्ति दोनों मिलकर उसे नेवादा बाजार ले गये वहाँ पर उसे जबरन शराब पिलाये और रात में एक सुनसान स्थान पर उसे मारने लगे और चाकू से हमला कर दिया जिससे कारण दोनों हाथ में चाकू से घायल हो गया किसी तरह भागकर घर पहुँचा और परिवार वालो ने निजामाबाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही कि और पीड़ित ने नामजद तहरीर दी है

In