65 वर्षीय  बुजुर्ग ने नाबालिक बच्ची के साथ किया छेड़खानी

0
108

शाहगंज  ( जौनपुर)
थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में एक 65 वर्षीय 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ किया छेड़खानी

मिली जानकारी के अनुसारआपको बताते चलें कि थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम निजामपुर में एक 65 वर्षीय एक  व्यक्ति जिसका नाम शकील खान अपनी जीविका चलाने के लिए अपने घर पर दुकान खोला है लोग उसके दुकान पर बच्चे और बुड्ढे दुकान के समान के लिए आते जाते हैं उसी प्रकार एक 12 वर्षीय बच्ची उसके दुकान पर आई सामान लेने के लिए   ( जिसका नाम नाजिया  काल्पनिक नाम)

दुकान पर आयी अकेली बच्ची को देख
शकील ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा  जिसके बारे में लड़की ने सूचना अपने घर पर दी तो घर के लोग आग बबूला हो उठे ।
इस घटना को जब गांव के  उक्त लोगों को पता चला तो पूरे गांव में खलबली मच गई नाजिया के घर के लोग जब घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचीं ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर कारवाही में जुट गई है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In