नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
69

म ऊ/मधुवन तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र मे एक गांव में 15वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा

ले जाने के मामले में पुलिस ने एक
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
तलाश में जुटी हुई है जानकारी के
अनुसार बृहस्पतिवार के दिन पिड़ीत
के दादा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए
कहा है कि म ऊ जिले के रामपुरथाना
क्षेत्र के रोपनपुर गांव के झिंगन उर्फ़
शमशेर पुत्र भुटेली ने उसकी पोती को
बहला फुसलाकर भगा ले गया है वहीं
पुछने पर आरोपी का मोबाइल स्विच
आप बता रहा है पिड़ित के दादा ने
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कराया है रामपुर थानाध्यक्ष श्याम
शंकर पाण्डेय ने बताया है कि मुकदमा
दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी के मास न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − twelve =