चंदौली :धानापुर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

0
114

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमर शहीदों की याद में आज धानापुर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद दिवस मनाया गया । वीर शहीदों को नमन के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया और देश भक्ति गीत, नाट्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‌ इस दौरान माननीय विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह की उपस्थिति में नव स्थापित 100 फिट ऊंचे तिरंगे झंडे को शान से विधायक द्वारा फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, स्कूली बच्चे, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

साजू थॉमस, चन्दौली।

In