चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड नौगढ़ के सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुंचे 18 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों ने 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बारी बारी से आए 14 फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 4 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कराया। उन्होंने लंबित 14 प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
समाधान दिवस में तहसीलदार लालता प्रसाद, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल, वन क्षेत्राधिकारी मझगांई रेंज इमरान खान, वन क्षेत्राधिकारी जय मोहनी रेंज रविशंकर शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट