नौगढ़ तहसील क्षेत्र में क्रिसमस डे के पर्व पर किया गया लोगों को जागरूक

0
129

चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी में हर साल की तरह इस साल भी समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर क्रिसमस डे बड़ा दिन की खुशियां मनाई प्रभु यीशु मसीह के जन्म के दिन की बधाईयां दी तथा तथा लोगों में यीशु मसीह के सुसमाचार का संदेश दिया गया।परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र यीशु मसीह को दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह न वरन अनंत जीवन पाए प्रभु यीशु के जन्मदिन से ईसवी की शुरुआत हुई सबसे बड़ा दिन पूरी दुनिया मनाती है पूरी दुनिया में बड़े दिन की खुशी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है और यीशु को उद्धारकर्ता मानकर लोग विश्वास करते हैं समस्त ग्रामवासी मिलकर बड़े दिन खुशियां मनाएं तथा समस्त ग्राम वासियों को नए साल की बधाई तथा सम्मानित मेहमानों को गिफ्ट देकर स्वागत किया गया । लोगों को बड़े दिन के प्रति जागरूक किया गया जिसके आयोजक कर्ता केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन चंदौली जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव मुख्य अतिथि के मास न्यूज़ नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल तथा रामनाथ गुप्ता, रामअवध यादव, अपना दल सांसद प्रतिनिधि पप्पू केसरी नौगढ़, जुगुनू सोनकर नौगढ़, इन्दल, राजेश, कांस्टेबल शैलेश यादव, होरी लाल मझगावां , समस्त ग्रामवासी व मित्रगण उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट

In