ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना हुई

0
94

बलिया/ जिला के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में एक सड़क दुर्घटना में टेंपो पलट गया l दिनाक 07/02/2022 को नगरा के तरफ से एक टेंपो भीमपुरा के तरफ बरात ले कर के जा रहा था l जिसमें कुछ बैंड पार्टी वाले और अन्य तीन लोग भी बैठे थे l भीमपुरा के तरफ से बोलेरो आ रही बोलेरो सिकंदरपुर के प्राइमरी स्कूल के पास सिकंदरपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा रोड पर ट्रक से गिट्टी गिरवाया जा रहा था की टेंपो ने सामने से आ रही बोलेरो को बचाते हुए गिट्टी के ऊपर चढ गयाl जिसके कारण टेंपो का बैलेंस बिगड़ने की वजह से मौके पर पलट गया l और अन्दर लोग बैठे सभी लोगसहित चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया l मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को पास के निजी अस्पताल ले जाकर के मरहम पट्टी कराया गया l तथा डॉ० की सलाह पर लोगो को घर पहुंचाया गया l
*पत्रकार मनोज कुमार

In