जौनपुर/शाहगंज संवादाता /हीरा मणि गौतम बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंच प्रमुख रूप से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के क्षेत्र आर्सिया मोड़ ,रामनगर चौराहा सहित आठ सड़कों का शिलान्यास किया l जिसमे अभी तीन सड़को का शिलान्यास करना बाकी है , कुल ग्यारह सड़कों की स्वीकृति उनके द्वारा कराया गया है l पत्रकारों द्वारा पूछे गए सड़कों की खराब गुणवत्ता और जल्दी टूटने के सवाल पर बेबाकी से जवाब देने पर उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार जनता से भ्रष्टाचार मिटाने और नौकरी देने के आश्वासन पर विफल है तथा गुमराह करने का कार्य कर रही है l और इन सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र जरूर लिखेंगे, और जांच की मांग रखेंगे ,तथा पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को कहां की सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए l इन्ही शब्दों के साथ उन्होंने पत्रकारों के प्रति सहानुभूति की बात को कहते हुए , पत्रकारों की उत्पीड़न , अन्याय, अत्याचार, एवम सुरक्षा पर सांसद श्याम सिंह यादव ने पूर्ण रूप से आस्वस्त करते हुए कहा की पत्रकारों की सुरक्षा, आर्थिक सहायता , सहित पत्रकारों का मुद्दा वह लोकसभा में जरूर उठाएंगे l उनके स्तर से जो भी आवश्यक कदम होगा उसके लिए तैयार रहने की बात कही l इस अवसर पर सुधाकर वर्मा, मनोज कुमार यादव , जिलाजीत वर्मा मनोज कुमार प्रजापति , विक्रमजीत बिंद व आदि लोग उपस्थित रहे l
संवादाता/ हीरा मणि गौतम
की एक रिपोर्ट