अम्बेडकर नगर,12 फरवरी। कटेहरी सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज लिया है। यह मुकदमा न्यायलय के आदेश पर दर्ज हुआ है जिसमें आधा दर्जन के अधिक लोग नामजद हैं। रितेश सिंह उर्फ डीएम निवासी धर्मपुर खेवार थाना अहिरौली के पिता सुरेश सिंह ने शोभावती वर्मा व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि 26 जून 2020 को उतरेथू बाजार में वर्चस्व को लेकर धर्मेंद्र वर्मा जो गोली बारी में मारा गया था और डीएम व उसके साथी भी उसी समय मारे गए थे। पुलिस ने मृतक धर्मेंद्र वर्मा के पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया था इसके बाद घटना में मारे गए रितेश उर्फ डीएम के पिता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और वहां से मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेश जारी हुआ । इस मामले में शोभावती वर्मा सहित अजीत वर्मा,राम भवन,महेंद्र वर्मा,जितेंद्र वर्मा,बन्ने वर्मा,सुखी राम वर्मा व सात अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सुरेश सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अन्य विधिक कार्यवाई प्रचलित है
पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
In