अंबेडकरनगर/सोमवार शाम से बेपटरी हुई बीएसएनएल सेवा बुधवार को भी पूरी सेे पटरी पर नहीं आ सकी। हालांकि मंगलवार अपराह्न तक गड़बड़ी दूर कर सेवा करने का दावा दूरसंचार विभाग ने किया था, लेकिन बुधवार को उसके दावे की पोल खुल गई। सुचारु रूप से नेटवर्क न होने से अकबरपुर तहसील व एआरटीओ कार्यालय में कार्य प्रभावित हुआ। विभिन्न कार्यों के लिए आने वालों को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।बताते चलें कि मालीपुर में अंडरग्राउंड केबल मेें गड़बड़ी हो जाने से सोमवार शाम से बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई थी। इससे मंगलवार को अकबरपुर तहसील, एआरटीओ कार्यालय व अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर कई प्रकार के कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गए थे। मंगलवार अपराह्न तक गड़बड़ी दूर कर सेवा बहाल कर दिए जाने का दावा दूरसंचार कार्यालय ने किया था। तमाम दावों के बावजूद बुधवार को भी दूरसंचार सेवा पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सकी।अकबरपुर तहसील व एआरटीओ कार्यालय में कुछ कुछ देर पर नेटवर्क चले जाने से कार्य प्रभावित हुआ। इससे विभिन्न कार्यों के लिए संबंधित कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि अकबरपुर तहसील व एआरटीओ कार्यालय में बाद में वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य किया गया। उधर दूरसंचार विभाग के जेई बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल में आई गड़बड़ी को मगलवार अपराह्न ही दूर कर लिया गया था। सेवा सुचारु रूप से संचालित है।
दूरसंचार सेवा ध्वस्त, प्रभावित हुए जरूरी कार्य
In