उ. प्र. भारत स्काउट और गाइड जनपद-चंदौली के तत्वाधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर के चौथे दिन स्थानीय सकलडीहा इंटर कालेज से छात्रों द्वारा कस्बा में जन जागरूकता रैली निकाली गई.इस दौरान बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न प्रकार के स्लोगन बोलते हुए पूरे कस्बा में भ्रमण किया। रैली को मुख्यायुक्त व प्राचार्य डा. एसके लाल सकलडीहा इंटर कालेज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
स्काउट गाइड अपनी अपनी टोलियों में मिशन शक्ति, साक्षरता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कुष्ठ निवारण, भ्रूण हत्या पर्यावरण इत्यादि विषय पर स्लोगन एवं जन जागरूकता नारे बोलते हुए पूरे कस्बा में भ्रमण किया।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली