पीडीडीयू नगर चन्दौली। आरपीएफ ने काली महाल चौराहे से रेलवे के ई टिकट का अवैध धंदा करने वाले अभियुक्त को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार। आर पी एफ को सूचना प्राप्त हुई की काली महाल चौराहा स्थित आशिया टूर एंड ट्रेवल्स दुकान शाॅप में रेलवे के ई टिकट का अवैध धंदा चल रहा है। जिसके सत्यापन हेतु वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू एवम क्राइम ब्रांच डीडीयू की एक टीम निरीक्षक प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार के नेतृव में तत्काल गठित की गई। तथा उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ आरक्षी अच्छे लाल यादव क्राइम ब्रांच डीडीयू के सहायक उपनिरीक्षक असलम खान प्रधान आरक्षी पवन कुमार आरक्षी दुर्गेश नंदन सभी निरीक्षक प्रभारी के साथ काली महाल चौराहा स्थित आशिया टूर एवं ट्रेवल्स दुकान में छापेमारी किया गया जहां से एक व्यक्ति वसीम अहमद निवासी काली महाल चौराहा पीडीडीयू नगर चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। उक्त दुकान से बरामद 02 अदद काउंटर से काटा गया आरक्षित टिकट एवं कुछ ई टिकट पर्सनल यूजर आईडी पर काटा हुआ बरामद किया गया मौके पर दुकान से 02 अदद कंप्यूटर 01 प्रिंटर एवं टिकट बनाने के अन्य उपकरण भी जब्त किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया। जहां रेलवे अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही गई ।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चैंदौली