मनिहारी/ गाज़ीपुर :- गाजीपुर जिला के मनिहारी गांव में बहुत ही प्राचीन काली माता का मंदिर है जहां पर हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर पूजनीय भवानी नंदन यति महाराज का कल बुधवार को आगमन हो रहा है जिसको लेकर के गांव के आजाद ज्योति क्लब के सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों में खुशी है की महामंडलेश्वर के द्वारा काली माता का पूजन अर्चन किया जाएगा और क्षेत्र की सभी जनता से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर के भंडारे को सफल बनाएं।
रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार
In