दो बाइकों के आमने सामने की हुए टक्कर में बाल बाल बचे बाइक सवार

0
86

शाहगंज (जौनपुर)

शाहगंज थाना व कोतवाली क्षेत्र के बड़े गांव में बाइक से बाइक टकराई दोनों बाइक सवार सुरक्षित बच गए

हम आपको बताते चलें कि शाहगंज से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी से 3 लोग सवार होकर के सुल्तानपुर के तरफ से आ रहे थे और दूसरा बाइक सवार शाहगंज से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था कि दोनों बाइक सवार बड़े गांव पहुंचे ही थे कि एक बाइक सवार उसी समय अपनी गाड़ी को बिना इंडीग्रेटर दिए हुए गाड़ी दाहिने घुमा दिया उसी वक्त काफी रफ्तार में स्कूटी सवार ने बाइक में ठोक दिया । लेकिन स्पीड काम होने के कारण किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं है लगी और दोनों बाइक सवार सेफ बच गए लेकिन अगर वहीं किसी एक कि भी स्पीड तेज होती तो अप्रिय घटना घट सकती थी

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In