गर्मी से क्षेत्र की जनता हुई त्रस्त बिजली विभाग हुआ मस्त……

0
149

 

चंदवक (जौनपुर)

डोभी गांव के अधिकतर गांव की निवासी बाजार वासियों इस भीषण गर्मी में रात भर जागने को है मजबूर।
जहां योगी सरकार गांव कस्बों में 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति का ढिंढोरा पीट रही है तो वहीं डोभी क्षेत्र के विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सरकार को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अगर बिजली का आकलन किया जाए तो मात्र 48 घंटे में से 3 से 4 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है जिसको लेकर ग्रामीण बाजार वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
लगातार कटौती को लेकर चंदवक बाजार के दुकानदार हुए काफी परेशान बार-बार अधिकारी को कहने के बावजूद भी नहीं लिया जा रहा है संज्ञान तो वही डोभी ब्लाक के पावर हाउस जमुनीबारी का हेल्पलाइन नंबर कभी भी नहीं लगता हैं। तो वही कर्मचारियों से पूछा गया तो कर्मचारी का जवाब मिला कि सरकार द्वारा दिए गए सिम बीएसएनल का है इसलिए नहीं लगता है हम लोग मजबूर हैं।
संवाददाता सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट

In