नई दिल्ली – बीती रात 17 /03 /2023 को रात करीब 10 : 30 बजे के आस पास एक पैसेंजर ने मेट्रो के कोर गार्ड को थप्पड़ मार दिया , ये पैसेंजर अपनी कुछ लड़की दोस्तों के साथ काफी देर से छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर बैठा था , कोर गार्ड ने कहा कि यहाँ पर ज्यादा देर बैठा निषेद है और आप जा सकते है। पैसेंजर को बर्दास्त नहीं हुई और कोर गार्ड के थप्पड़ मार दिया , कोर गार्ड नवनीत ने कण्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कि तो पैसेंजर को कण्ट्रोल रूम में लाया गया और DMRC पुलिस को शिकायत दी गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात कि गई। तहकीकात में ये पता चला कि पैसेंजर काफी देर से प्लेट फॉर्म पर बैठा था और मना करने पर भी जाने को राजी नहीं था कोर गार्ड के समझाने पर भी पैसेंजर ने गार्ड को थपड़ मार दिया और अभद्र व्यवहार किया। आखिर में कोर गार्ड और पैसेंजर के बीच माफ़ी नामा होकर लिखित में, और कुछ पैसे लेकर चालान काट कर मशले को हल कर दिया गया , DMRC में काम करने वालो के साथ इस प्रकार की वारदात पहले भी कई बार हो चुकी है।
मेट्रो स्टाफ के साथ इस प्रकार का अभद्र व्यवहार करने पर DMRC को कड़े कदम उठाने चाहिए।
रिपोर्टर = जसवंत सिंह
K Mass NEWS DELHI