11 पशु के साथ एक पशु तस्कर गिरफ्तार
जनपद चंन्दौली मे थाना नौगढ के अवरवाटाण चौकी के उप निरीक्षक अखल नारायण और उनकी पुलिस फोर्स के द्वारा अभियुक्त कमलेश कुमार यादव पुत्र हरीनाथ यादव निवासी रामगढ़ थाना भगवानपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार मैं धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा कर मौके पर गांव मे डूगडुगी बजवा कर अभियुक्त को 11पशुओ के साथ पकड़कर अपराध संख्या 47/2021 की धारा 3/5a5b/8गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित चालान कर दिया गया जिसमे
थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी।
नौगढ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट
In