अम्बेडकर नगर
जनपद अम्बेडकर नगर के हंसवर थाना छेत्र के हुसैनपुर गिरन्ट में एक प्रेमी जोड़े ने साथ ज़हर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है हालांकि ऑनर किलिंग की भी चर्चाए हो रही हैं हुसैनपुर गिरन्ट गाव में देर रात्रि एक प्रेमी युगल नामिता पुत्री राम सुंदर (16) व गांव के ही प्रेमी सत्त्यम पुत्र सन्तराम (17) दोनों आपस मे प्यार करते थे और लड़के ने लड़की की मांग भर कर शादी की और फिर दोनों ने जहर खा लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की और लड़का के घर वाले दोनों के प्रेम से खुश नही थे हंसवर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोनों के मृत्यु के बाद गाव में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
बसखारी से मोहम्मद कौसर की रिपोर्ट