आजमगढ फरिहा हरिहर जी महाविद्यालय के प्रांगण में बीटीसी छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में लिया हिस्सा छात्राओं के अलग-अलग समूह ने अलग-अलग रंगोली बनाकर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया बीटीसी छात्रा ममता यादव ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त कियाक्र कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल गोविंद यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करके बच्ची को ₹2000 नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया ममता यादव ने प्रबंधक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रंगोली के माध्यम से हम मन की बातों को प्रदर्शित कर समाज में अपनी बात को रखते हैं लगभग दर्जनों ग्रुप में अलग-अलग रंगोली के माध्यम से अपनी बात को समाज में रखने का प्रयास किया इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाल गोविंद यादव प्रबंधक विजय विश्वकर्मा समाजसेवी हरिप्रसाद यादव उपस्थित रहे बच्चियों में क्षमता यादव रिचा पांडे संगीता यादव अर्चना यादव रतन बाला प्रतिभा विश्वकर्मा अमीषा मोदनवाल मनीषा प्रजापति अंजली सिंह कॉलेज के प्रबंधक राम नरेश यादव संचालक संतराज यादव ने आए हुए सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया
हरिहर जी महाविद्यालय फरिहा आजमगढ़ के प्रांगण में बीटीसी छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
In