नव वर्ष के पहले दिन महँगाई की मार, रसोई गैस 19 रुपया हुआ महँगा

0
20

नई दिल्ली : नए साल के पहले ही दिन आम जनता को महंगाई का झटका लगा है. रसोई गैस के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है. जिससे आम गृहणियों का बजट बिगड़ सकता है. पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडक क दाम बढ़ा दिए हैं. गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में 19 रुपए का इजाफा किया है.

अब घरेलू सिलेंडर 749 रुपए का हो गया है. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर पर (19 किलो) 29.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर पर सात रुपए की बढ़ोतरी के बाद यह 276 रुपए का पड़ेगा. इस बार घरेलू गैस उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी. बढ़े हुए दाम बुधवार सुबह से लागू हो गए हैं.

बता दें कि लगातार चौथे महीने रसोई गैस सिलेंडर के बाजार बाव में बढ़ोतरी हुई है. अगस्त 2019 में 611.50 रुपए का घरेलू गैस सिलेंडर, जनवरी 2020 में 749 रुपए का हो गया है. यानी बीते पांच महीनों में रसोई गैस के बाजार भाव में 137 रुपए बढ़े हैं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें