गाजीपुर जिले के तहसील कासिमाबाद के अंतर्गत फतेहपुर गांव के रहने वाले महंगू कनौजिया ₹28000 का एक गधा खरीद करके अपने घर वापस जा रहे थे। तभी मऊ के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने गधे से टकरा गई और गधे को बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसका मुंह और जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गया और वहीं बाएं पैर फैक्चर हो गया। कुछ दूर आगे जाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक को रोक लिया और फिर क्या था वहां पर ग्रामीण लोग जुट गए और गधा का जो स्वामी था मंहगु कनौजिया वह भी ट्रक की तरफ दौड़े और ट्रक के चालक को पकड़ लिया गया और फिर कासिमाबाद थाना लेकर जाया गया । जहां पर ट्रक ड्राइवर ने गधे की कीमत अदा करने की बात कही। आपको बता दें कि या घटना कासिमाबाद और गंगौली के बीच खेतापुर गोधनी पुल के पास में हुआ । गधे का स्वामी कर्ज लेकर के गधे को खरीदे थे ताकि उसके द्वारा वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके । आए दिन इस तरह की बहुत सारी घटनाएं होती है और तेज रफ्तार के चलते वाहन अनियंत्रित हो जाता है और किसी न किसी बड़े घटना को अंजाम देता रहता है।
कासिमाबाद संवाददाता गौतम कुमार