“केन्‍द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन ” के शाहगंज तहसील अध्‍यक्ष संदीप भारती का निधन,शोक की लहर-

0
150

जौनपुर जिले के तहसील शाहगंज के खेतासराय के रहने वाले संदीप भारती जी का 21 सितंबर की शाम में निधन हो गया।
संदीप भारती ” केन्‍द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन, नई दिल्‍ली” से शाहगंज तहसील के अध्‍यक्ष पद पर रहकर कार्य कर रहे थे।
संदीप भारती का जन्‍म 10 मार्च 1994 को हुआ था उनकी शैक्षणिक योग्यता स्‍नातक, एल.एल.बी तथा आई,टी,आई थी चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।

एक कहावत बहुत ही सटीक बैठती थी उनके ऊपर “होनहार बीरवान के होत चिकने पात” समाज में रहकर सामाजिक कार्यों में बहुत ही रुचिकर थे।
जानकारी के मुताबिक संदीप भारती चार दिन पहले शहर से आए थे और कुछ बुखार की शिकायत थी 21 सितम्‍बर की सुबह उनकी तबीयत कुछ बिगड़ना शुरु हुई परिवार के लोग तुरन्‍त स्‍थानीय डाक्‍टर को दिखाए डाक्‍टर ने इलाज के शुरुआती दौर में ग्‍लूकोज लगाया और लगातार तीन ग्‍लूकोज लगाया इस बीच तबीयत और भी ज्‍यादा खराब होने लगी डाक्‍टर ने जबाब दे दिया परिवार के लोग शाहगंज बडे़ हास्‍पीटल ले जाने लगे की बीच में उनका देहान्‍त हो गया। जहां परिवार ने अपना होनहार पुत्र वही संगठन ने अपना एक जिम्मेदार पदाधिकारी खो दिया।
दाह संस्‍कार 22 सितम्‍बर को किया गया जिसमें “केन्‍द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश जनसम्‍पर्क अधिकारी राम निवाश गौतम, मंडल कोषाध्‍यक्ष नीतीश गौतम, मंडल सचिव सुबोध कुमार, मंडल ब्‍यूरो लक्ष्‍मीकान्‍त कौशल , जौनपुर जिलाध्‍यक्ष राजेश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष गाजीपुर अरुण कुमार व टीम समेत सम्‍पूर्ण जौनपुर की टीम उपस्‍थित रही।