नशीला पाउडर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
81

चंदौली/ जनपद के दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ ट्रेन में जहरखुरानी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से 118ग्राम अल्प्राजोलम पावडर बरामद किया दीन दयाल उपाध्याय राजकीय पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01/02 पर जांच की जा रही थी उसी के दौरान नाम पट्टिका के पास से संदिग्ध दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 118 ,ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया पूछताछ में अभियुक्तों ने ट्रेन में चोरी करने की बात बताये गिरफ्तार अभियुक्त दनिश उर्फ बौना गाजीपुर का निवासी है, तथा रवि पटेल वाराणसी का निवासी है।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली