भरवारी कौशाम्बी /बीज गोदाम का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण

0
165

नवीन मण्डी परिसर भरवारी में 1 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के निर्माण में,74 लाख, 53 हजार रूपये की लागत से निर्मित बीज गोदाम का मंत्री ने किया लोकार्पण
भरवारी कौशाम्बी मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 श्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को नवीन मण्डी परिसर भरवारी में 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले, 74 लाख, 53 हजार रूपये की लागत से निर्मित बीज गोदाम का लोकार्पण किया। यह गोदाम कृषि विभाग के वीजीआरईआई योजना के अन्तर्गत निर्मित कराया गया है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत डिजिटल पेमेंण्ट के कारण कृषकों का शोषण समाप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों एवं अन्य समस्त कृषि निवेशों पर पहले आओ-पहले पाओं’ के आधार पर अनुदान दिया जा रहा है, जिससे कृषकों को बिना किसी पक्षपात के सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है। मंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी तीनों नये कृषि कानूनों के सम्बंध में कृषकों को जानकारी दी और उन्हें सरकार की मंशा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कृषकों को मण्डी के 46 जींसो को मण्डी शुल्क से मुक्त किया गया तथा किसानों को मण्डी के अतिरिक्त अन्य बाजारों का विकल्प उपलब्ध कराकर उचित मूल्य दिलाने का प्रयास किया गया है। लोकार्पण के समय मंत्री के साथ सांसद विनोद सोनकर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, विधायक चायल संजय गुप्ता एवं विधायक मंझनपुर लाल बहादुर तिलक तिवारी काशिया मंडल अध्यक्षआदि उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, कृषि निदेशक उप कृषि निदेशक उदयभान गौतम सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगणों के अलावा कृषकगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी