भारत में कोरोना से मृतक के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा,आपदा घोषित COVID-19

0
35

नई दिल्ली :कोरोना वायरस (COVID-19) की दहशत में आज पूरी दुनिया है. भारत में इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है और 84 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले शख्स के परिवार को 4 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देगी. इसमें मरीजों की देखरेख करने वाले लोग भी शामिल हैं.

गृह मंत्रालय (Home Ministry) के मुताबिक, सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से COVID19 को एक आपदा माना है.कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के सत्यापित मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है.वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है. इस विषाणु से संक्रमित पाये गये सात व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. उनमें पांच उत्तर प्रदेश और एक एक राजस्थान एवं दिल्ली के थे.’

अधिकारियों ने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आये 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी. इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है.’