कोरोना अपडेट :देश में आज से लॉकडाउन 3 की शुरुआत हो रही है. लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू होगा और 17 मई तक चलेगा. इस बीच खबर है कि देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार पार कर गई है,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 83 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,306 हो गया है जबकि 2,487 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 पर पहुंच गई है,गौरतलब है कि दिल्ली सहित देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था, दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था, अब लॉकडाउन 3 की शुरुआत सोमवार (चार मई) से हुई है जो 17 मई तक चलेगी.
In