बीएसपी पार्टी की सदस्यता अभियान जोरों पर (मंडल प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम

0
90

फूलपुर/आजमगढ फुलपुर विधानसभा अन्तर्गत नगर पालिका माहुल फुलवरिया रोड पर शनिवार को सेक्टर अध्यक्ष लालचंद गौतम के आवास पर विधानसभा 349 बहुजन समाज पार्टी की बैठक की गई जिसका मुख्य उद्देश्य महा अभियान सदस्यता दिलाई गई इस बैठक में मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र गौतम मंडल प्रभारी आजमगढ़ है इस बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष मायाराम गौतम ने किए यह बैठक में उपस्थित रहे फूलपुर पवई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामकेवल गौतम वर्तमान जिला सचिव चंद्रधारी सुमन बामसेफ डॉक्टर संजय कुमार पूर्व विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध विधानसभा कोषा अध्यक्ष नदीम आजाद हुआ हाफिज दिलशाद शमशाबाद जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव सभा सचिव बलिस्टर कुरेशी विधानसभा के साथ समस्त कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

फूलपुर संवादाता की रिपोर्ट

In