गोसाई बजार॥आजमगढ़ जिले के विकास खण्ड:- ठेकमा ग्रामसभा रोहुआ मुस्तफाबाद में THR (टेक होम राशन)प्लांट का ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ठेकमा रोशन राम के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी ठेकमा अखिलेश मिश्रा के द्वारा इस प्लांट का उद्घाटन किए और आज से कार्य चालू हो गया और THR(टेक होम राशन) प्लांट में खंड विकास अधिकारी ठेकमा अखिलेश मिश्रा ,ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ठेकमा रोशन राम व जिला पंचायत गोमाडीह, ग्राम प्रधान के द्वारा सभी मशीनों का बटन दबाकर सभी मशीनों को चालू किया गया, और प्लांट में काम करने वाली सभी महिलाएं मानक के अनुसार मास्क ड्रेस पहनी हुई थी सुरक्षा को देखते हुए और आज सभी महिलाएं बहुत खुश नजर आ रही थी की प्लांट आज से चालू हो गया यह बड़े सौभाग्य की बात है हमारे लिए,और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस THR (टेक होम राशन)प्लांट से बाल पुष्टाहार का राशन 3 ब्लॉकों के सभी आंगनबाड़ियों को ठेकमा, मुहम्मदपुर,रानी की सराय में सप्लाई दिया जाएगा ।इस योजना को पहले प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि इससे ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार का एक साधन उपलब्ध हो रहा है जिससे महिलाएं विकास की तरफ अग्रसर होंगी यह प्लांट विकासखंड ठेकमा के ग्राम पंचायत कटघर (रोहुआ मुस्तफाबाद) स्थापित है इस शुभ कार्यक्रम में रोबिन सोनी,जिला पंचायत गोमाडीह सुभावती देवी ,ग्राम प्रधान पूनम भारती,सचिव राणा जी, प्रधान रोहुआ एवं THR (टेक होम राशन) के सभी महिला सदस्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
रोहुआ मुस्तफाबाद मे THR टेक होम राशन प्लांट का हुआ उद्घाटन।
In