सुल्तानपुर /अखण्डनगर:- देवनगर के पास रामपुर मोड़ पर करीब 100 मीटर की दूरी पर मिला शव ।मामला ग्राम रामपुर थाना सरपतहां तहसील शाहगंज का है जहाँ भाइयों ने विवाद के कारण बड़े भाई (ब्रिजकुमार s/o अभयी) ने अपने छोटे भाई (राकेश s/o अभई) को 3 दिन पहले रात में गला काटकर पैर को मोड़कर एक कपड़े में बांधकर ठेले से देवनगर के पास रामपुर मोड़ पर 100 मीटर की दूरी पर रात में हि एक गढ्ढ़े में गाड़ दिया था परिवार के लोग व्यक्ति को 3 दिन से खोज रहे थे कही से सुराख मिलने पर जब उसकी पत्नी ने उससे पूछा तो वह घबरा गया और बाद में उसने लाकर शव को खोदकर दिखाया सूचना पाकर दोनों जिलों जौनपुर और सुल्तानपुर की पुलिस पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है
रिपोर्ट ,,, ब्यूरो चीफ – मंत्री कुमार
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In