अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई एक युवक की हालत गंभीर

0
91

जलालपुर आंबेडकरनगर

दो युवक नेवादा बाजार से अम्बरपुर आ रहे थे। राहुल सिंह नशे की हालत में कार को चला कर रहे थे कार तेज रफ्तार में थी कार की रफ्तार काबू ना हो पाने के कारण कार पेड़ से टकरा गई। कार मे तीन लोग बैठे थे तीनों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए और एक सुरक्षित हालात में थे कार जोर की आवाज के साथ पेड़ में टकराई आसपास के लोग दौड़ते हुए कार के पास पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों को कार से सुरक्षित बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से सीएससी नगपुर अस्पताल पहुंचाया गया कार को चला रहे राहुल सिंह को गंभीर चोट लगने के कारण नगपुर अस्पताल से रेफर जिला अस्पताल कर दिया गया बताया जा रहा है राहुल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है बाकी एक अंकित सिंह को नगपुर अस्पताल मैं उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया कार में सवार तीन लोग थे। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और एक बिल्कुल सुरक्षित है घायल युवक राहुल पुत्र हरिश्चंद्र सिंह 35 वर्ष और अंकित पुत्र अजय सिंह 30 वर्ष ग्राम किशनपुर कबिरहा के निवासी हैं। कार बिना नंबर की काले रंग में है बताया जा रहा है कि कार को अभी साल भर पहले ही हरिश्चंद्र सिंह ने खरीदा था।