अम्बेडकर नगर
टाण्डा कोतवाली में सिपाहियों के रहने के लिए बैरक (बिल्डिंग) का पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास। सिपाहियों के लिए बैरक की समस्या काफी समय से चली आ रही थी। कई बार सिपाहियों ने बैरक बनवाने की मांग भी किया था। सिपाहियों की मांगों को पूरा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली में पीछे की तरफ बैरक बनवाने का निर्णय लिया गया जिसे लेकर सिपाहियों ने प्रसन्नता व्यक्ति की। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक तनवीर खान, जय किशन यादव, कांस्टेबल भरत शर्मा, कांस्टेबल रामअवध पाल, सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।