अम्बेडकर नगर
टांडा तहसील के अंतर्गत दौलत पुर हाजल पट्टी में पोस्ट महिला लेखपाल को उसके अस्थायी घर से घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है सूत्रों की माने तो जानकारी के अनुसार महिला लेखपाल का नाम आँचल सिंह है घटना की लिखा पढ़ी ना होने के कारण कोई भी अधिकारी घटना की पुष्टि नही कर रहा है और नाम ना ओपन होने की शर्त पर एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया है।
टाण्डा से कौसर की रिपोर्ट