एंटी करप्शन टीम की बड़ी कामयाबी घूस लेते महिला लेखपाल को पकड़ा

0
194

अम्बेडकर नगर

टांडा तहसील के अंतर्गत दौलत पुर हाजल पट्टी में पोस्ट महिला लेखपाल को उसके अस्थायी घर से घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है सूत्रों की माने तो जानकारी के अनुसार महिला लेखपाल का नाम आँचल सिंह है घटना की लिखा पढ़ी ना होने के कारण कोई भी अधिकारी घटना की पुष्टि नही कर रहा है और नाम ना ओपन होने की शर्त पर एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया है।

टाण्डा से कौसर की रिपोर्ट