नेवादा अम्बेडकर नगर।
यह घटना जैतपुर थाने के अंतर्गत ग्राम सभा जोलहापुर की है कि सुबह 9 बजे जब राजगीर रमेश चौहान (35 वर्ष) काम के लिए जा रहे थे कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बर्षाकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया । मृतक के भाई द्वारा बताया गया कि एक साल पहले भी इसी व्यक्ति ने हमारे पटीदार को गोली मारी थी लेकिन वो बाल बाल बच गए थे। इसको लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन वह पैसे के बल पर बेखौफ़ घूम रहा था। इस दुःखद घटना से पूरे छेत्र में सनसनी फैल गई। घर मे कोहराम मच गया। हजारो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये। सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता केसरी नन्दन त्रिपाठी , जिला संयोजक सम्भू नाथ पाठक , समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत राय सहित तमाम लोग आ गए। परिजन शव को पुलिस के हवाले नही कर रहे थे कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक पोस्टमार्टम के लिए लाश को नही देंगें। इसकी सूचना आला अधिकारियों को हुई तो आनन फानन में एस पी आलोक प्रियदर्शी जी एडिशनल एसपी सहित तमाम पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। जमीनी विवाद में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मृतक के छोटे भाई चन्द्रेश चौहान के तहरीर पर जैतपुर पुलिस ने योगेंद्र, जितेन्द्र, इन्द्रबहादुर पुत्र शत्रुघ्न, शत्रुघ्न पुत्र रामअरज, जगदीश पुत्र चंद्रभान, कमलेश पुत्र रामसेर समेत 6 लोगो के विरुद्ध अपराध संख्या 261/20 धारा 302 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।