पुलिस से मुठभेड़ में लखनऊ का डेढ़ लाख का इनामी बदमाश हुआ घायल , पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
46

अंबेडकरनगर
जिले में चौक के नेहरू क्रास में सुपारी व्यापारी रामनिवास के कर्मचारी सुभाष की हत्या कर लाखों रुपए लूटने वाले डेढ़ लाख के इनामी बदमाश लईक शुक्रवार रात अंबडेकर नगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। वहीं, इनामी बदमाश के साथी कलीम को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 21 लाख 50 हज़ार रुपये, बाइक व तमंचा बरामद किया है। इसके साथ ही बदमाश से हुई भिड़ंत में इंस्पेक्टर टांडा संजय पाण्डेय भी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक टांडा के बसखारी हाइवे पर शुक्रवार रात इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।उसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े। उन्हें सिपाहियों ने रोकने का प्रयास किया।इस पर लईक और कलीम बाइक छोड़ कर खेतों की तरफ भाग निकले।सीओ टांडा अमर बहादुर ने बताया कि वॉयरलेस पर मैसेज पास होते ही अन्य टीमें भी मौके पर पहुंच गई।इस बीच खेत में छिपे लईक ने फायरिंग कर दी। जिससे इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय गोली लगने से घायल हो गए।वहीं, जवाबी कार्रवाई में लईक के बांए पैर में गोली लगी।सीओ के अनुसार लईक के घायल होने पर उसका साथी कलीम फायरिंग करते हुए भागने लगा।जिसे सिपाहियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। टांडा में बैंक में डाली थी डकैती सीओ टांडा अमर बहादुर के अनुसार पूछताछ में लईक ने चौक में सुपारी व्यापारी के यहां वारदात करने की बात कबूल की है।इसके साथ ही अंबेडकरनगर पुलिस भी आईसीआईसीआई बैंक में हुई डकैती में लईक को तलाश रही थी।वहीं, लखनऊ में लूट करने के साथ ही हुसैनगंज में लोको कर्मी शहनवाज की हत्या में भी पुलिस को लईक के शामिल होने का शक है। घायल हुए पुलिस कर्मी को देखने पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने जानकारी प्राप्त की।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें