ठेकमा/बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज़मगढ़ एस.एस.डी पालिटेक्निक कालेज बालपुर खरैला में प्रबुद्ध वर्ग गोष्टी में मुख्य अतिथि -राष्ट्रीय महासचिव बसपा व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी ने कहा कि इस सरकार में प्रबुद्ध वर्ग सेफ़ नहीं क्योंकि आप देख पा रहे किस तरह आमजनमानस परेशान है आप लोग से अपील है की आने वाले 2022 में बहन जी सरकार बनाने का काम करे बसपा सरकार क़ानून की सरकार है इस लिए कहना है की ब्राम्हण शंख बजाएगा हाथी लखनऊ जाएगा सर्वजन हिताय और सर्वजन शुखाय के लिए हमेश काम किया है और आगे भी करेंगे मंच पर उपस्थित रही श्रीमती संगीता अरिमर्दन आज़ाद सांसद -लालगंज और अरिमर्दन आज़ाद विधायक-लालगंज,हरिश्चंद्र गौतम मंडल जोन इंचार्ज हरिराम भास्कर चितई राम पूर्व जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम राजा संतोष कुमार मिश्रा रामजी saroj विधानसभा अध्यक्ष लालगंज कमलेश राजभर महासचिव उग्रसेन एडवोकेट, प्रतिनिधि चंद्रशेखर गौतम, कोषाध्यक्ष गुफरान,अहमद मिंटू तिवारी, सोनू तिवारी बहुजन समाज पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी व सम्मानित कार्यकर्ता
संवाददाता -देवेंद्र कुमार
In