टॉर्च जलाने को लेकर दो समुदाय हुए आमने-सामने

0
164

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव के पूरवा मोहल्ले में शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे बजे घर के दरवाजे पर बार-बार टॉर्च जलाने को लेकर हुई कहासुनी , दोनों समुदाय के लोग हुए आमने-सामने ,संभ्रांत लोगों के प्रयास से मामला शांत कराया गया, । जानकारी के मुताबिक पूरवा मोहल्ले के रहने वाले सीताराम यादव पुत्र राजाराम यादव और इसराइल का मकान आमने-सामने है ,सीताराम यादव के मुताबिक इसराइल का लड़का सैफुल्ला हामिद और सोनू घर के अंदर से से बार-बार सीताराम के दरवाजे पर टॉर्च की रोशनी जला रहे थे, सीताराम इसराइल के घर पूछने गए तो दोनों लोगों में कहासुनी हुई, और मारपीट में तब्दील हो गई, जानकारी होते ही यह बात आग की तरह फैल गई. और दोनों तरफ से काफी लोग इकट्ठा हो गए. इसी बीच किसी ने जानकारी प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय और चौकी इंचार्ज फरिहा राजेंद्र प्रसाद सिंह को दी . तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया . और दोनों पक्षों के एक एक लोगों को पकड़कर थाने ले कर चले गए . प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं पड़ी है. तहरीर पड़ने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा

क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़ मनोज कुमार बौद्ध

In