आवास शौचालय मे धांधली ग्रामीणों मे रौस उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार

0
64

फूलपुर/आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक ग्राम सभा रैदा गांव के पूर्व प्रधान नीलम देवी पत्नी कालिका प्रधान जिनके द्वारा वनवासियों को आवास दिया गया और उन लोगों से पंद्रह ₹15000 लिए गए और अभी तक उन लोगों की आवास पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है उन लोगों का कहना है कि हमको शौचालय का पैसा नहीं मिला है वह खुद बनवाए हैं जिसमें ना तो छत लगा है ना तो दरवाजा जब पूरा बनवाने को कहा जाता है तो गुस्सा होने लगते हैं इनके द्वारा एक ही घर में पति पत्नी दोनों को आवास दिया गया है और दोनों लोग से ₹30000 लिए गए हैं श्रीमान B.D.O A.D.O साहब से निवेदन है कि इसकी जांच पूरी तरह से की जाए उन लोगों की मजदूरी दिलवाई जाए जो अभी तक इन लोगों को नहीं मिली है कृपया इस मामले की जांच करें                                                संवाददाता मुकेश कुमार

In