पुलिस ने दलित पीड़ितों से की अभद्रता न्याय के बदले दी गालियाँ

0
88

जौनपुर/गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सरसौड़ा में  सामुदायिक दंगा को लेकर विगत 2 दिनों से चल रहे दलित -क्षत्रिय  विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है जिसे स्थानीय पुलिस सुलझाने में हर वो कदम उठा रही है जिससे कि मामले में नया मोड़ आ जा रहा है। एक तरफ जहां दलित समाज के लोगों में उनकी पिटाई से बेहद आक्रोश भरा है वहीं थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रामप्रवेश कुशवाहा के बिगड़ैल बोल के चलते मामला टेढ़ा पड़ गया। गाँव के कुछ जानकारों कि माने तो पीड़ितों कि पिटाई करने वाले लोगों पर कोई कड़ी कार्यवाही का आसार नजर न आने पर सरसौड़ा ग्राम सभा के दलित बस्ती में बेहद रोश देखने को मिला जिसे स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से न लेते हुए कोई विधिक कार्यवाही नहीं किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एस ओ गौरा रामप्रवेश कुशवाहा छत्रिय दबंग पछ का बचाव कर हम असहायों पर पुलिसिया रौब झाड़ रहे हैं महिलाओं से बत्तमीजी कर सभी को गाली दे रहे हैं