Ambedkar Nagar:आज जनता कर्फ्यू का दिखा खास असर

0
77

केमास ब्यूरो-: आज जनता कर्फ्यू का दिखा खास असर । प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश की जनता ने प्रधानमंत्री जी के सम्मान में और अपने जान की हिफाज़त में जनता पूरा सहयोग कर रही है। दुकानदारो ने पूरी तरह से दुकान बंद करके अपने अपने घरों में विराजमान हैं। थाना जैतपुर के अंतर्गत चैनपुर बाजार , मद्धपुर में ब्रह्म बाबा स्थान , मिश्र बाबा मंदिर आदि स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार के साथ साथ गांव के लोग भी अपने अपने घरों में विराजमान हैं। यहाँ तक की खेत खलिहान में भी नज़र नही आ रहे हैं। जो कोई सुबह के समय शौच के लिए बाहर जा रहे थे आज अपने घरों में बने शौचालय में जाते नज़र आये। सुबह से ही कहीं पर कोई नज़र नही आ रहा है। सहयोग इतनी जबरदस्त हो रहा है कि राशन की दुकान , मैडिकल स्टोर, दूध की दुकान , फल एवं सब्जी की दुकानें तक बंद हो गयी हैं