लखनऊ :Cycle Yatra Former CM Akhilesh Yadav claims SP party will win more than 400 seatsसमाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज गुरुवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता की सत्तारूढ़ बीजेपी से नाराजगी को देखकर लगता है कि सपा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022 ) में 400 सीटें जीत लेगी.सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी साइकिल यात्रा शुरू करने से पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, “सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है. अभी तक तो हम 350 बोलते थे, लेकिन जिस तरह की नाराजगी जनता के बीच में है, हो सकता है हम 400 सीटें जीत जाएं. आज तो स्थिति ऐसी है कि भाजपा (BJP) के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे. प्रत्याशी टिकट ही नहीं मांगेंगे.
In