Newdelhi:PM CARES फंड की शुरुआत 2.25 लाख रुपये की राहत राशि से हुई थी. लेकिन इसके शुरू होने के 5 दिनों के भीतर ही इस कोष को देश विदेश में खूब समर्थन मिला है. 5 दिनों में ही कोष में भारत और विदेशों से योगदान के रूप में 3,076 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इस बात का खुलासा पीएम केयर्स फंड के पहले ऑडिट के बाद सामने आई है. फंड को SARC & Associates द्वारा ऑडिट किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च को की गई थी.हालांकि अभी इस बाबत जानकारी को साझा नहीं किया गया है कि है फंड में किन लोगों ने योगदान दिया है. बता दें कि फंड के पहले ट्रस्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. ये सभी पीएम केयर्स फंड के पदेन अधिकारी भी हैं. फंड के ऑडिट किए जाने के बाद पीएमओ द्वारा जारी बयान में वित्तीय विवरण की जानकारी दी गई लेकिन कोष में राहत राशि भेजने वालों के नामों पर किसी तरह की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया.