आजमगढ़ विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिष के साथ फूलपुर में भी बारिष जहां गेहूं की पछेती कटाई करने वाले किसानों को कठिनाईयों का सामना करना पडा़ तो वहीं इस मामूली बारिष से भेडि़या बाजार से पलिया बाजार गया रोड तालाब बन गया|
चूंकी लाकडाउन के चलते ग्रामीणों की जनसंख्या बाजारों में नहीं निकल रही किन्तु आवश्यक कार्यों के लिये निकलने वाले लोगों को भेडि़या बाजार में जलजमाव से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|
पानी का जमाव इस प्रकार है कि यदि कोई चारपहिया वाहन आ जाये तो पैदल चलने वालों को क्रासिंग के लिये जगह ही नहीं मिलती|