खुटहन(जौनपुर) जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने मंगलवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। अचानक थाने में दोनों अधिकारियों को देख अधीन स्थो में अफरा तफरी मच गयी। थाने में 10 मिनेट रुकने के बाद डीएम जिला मुख्यालय चले गए, जबकि कप्तान थाना परिसर में एक घण्टा रहकर थाने का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने कार्यालय में बैरक, मेस व आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। बैरक में झाला तथा आवासीय परिसर में बिखरे सामानों का अवलोकन करने के पश्चात बिफर पड़े।
उन्होंने फौरन बैरक की व्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश दिया। कार्यालय में अभिलेखों के निरीक्षण में अपराध रजिस्टर, जन सुनवाई रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ को छोड़ बाकी सही पाया गया। जिन अभिलेखों में खामियां पाई गई ,उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि फरियादियों की सूचना दर्जकर अवश्य कार्रवाई करें। किसी प्रकार की कोताही या शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी। बाकि व्यवस्था पर दोनों अधिकारी संतुष्ट रहे। इसके अलावा थाना परिसर की साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।